गगनहर कोतवाली राज्य की रहने वाली एक महिला ने एक वैवाहिक मेट्रीमोनियल साइट पर विवाह के लिए विज्ञापन दिया था। करीब 6 महीने बीत जाने के बाद उसकी दिल्ली के रहने वाले एक युवक से बात हुई। युवक ने युवती को अपने प्यार के जाल में फंसाया और उसको बताया कि वह अमेरिका में रहता है और दोनो जल्द ही शादी करने वाले भी थे। उसने युवती को बोला कि वह अक्टूबर में अमेरिका से भारत लौटेगा और तब युवती के घर वालो से मिलकर शादी की बात पक्की करेगा।
पिछले बुधवार को युवक ने अपनी गर्लफ्रैंड को फोन किया और बताया कि वह अमेरिका से मुम्बई एयरपोर्ट आ गया है और जल्द ही रुड़की पहुँच जाएगा। लेकिन कुछ ही समय मे युवक के नंबर से महिला को फोन आया। वहीं फोन करने वाले ने बताया कि वह एयरपोर्ट से बोल रहा है। युवक को एयरपोर्ट पर पकड़ लिया गया है क्योंकि उसके पास पैसा की बड़ी रकम थी।
इसलिए उनको 55 हज़ार की पेनल्टी भरनी पड़ेगी। युवती उसकी बातों में आ गई और उसने व्यक्ति के बैंक एकाउंट में 55 हज़ार रुपए भेज दिए। थोड़ी देर बाद जब युवती ने युवक को पैसों के कन्फर्मेशन के लिए फोन किया तो उसका नंबर बन्द मिला। ऐसे में महिला को ठगी का एहसास होने लगा उसने पुलिस को युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। फिलहाल पुलिस ने अपनी छानबीन शुरू कर दी है।
ALSO READ THIS:उत्तराखण्ड: पुलिस के जवान ने जीते ड्रीम-11 में 1 करोड़ रुपए…