उत्तराखंड: हरिद्वार एसओजी प्रभारी पर गिरी गाज, और सीधे रुद्रप्रयाग ट्रांसफर..पड़िए पूरी खबर

0
Haridwar sog incharge transfer in rudraprayag

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश के बाद डीआईजी गढ़वाल रेंज ने हरिद्वार जेल प्रकरण पर एक्शन लेते हुए एसओजी प्रभारी हरिद्वार को रूद्रप्रयाग जनपद को ट्रांसफर कर दिया है।बताया जा रहा है कि स्थानीय पुलिस और अन्य पुलिस कर्मियों की उत्तरदायित्व को निर्धारित करने के अतिरिक्त घटनाक्रम के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग की विवेचना एसपी क्राईम जनपद हरिद्वार से कराने के लिए एसएसपी हरिद्वार को निर्देश दिये गये हैं।

हरिद्वार जिला कारागार एवं उप कारागार रूड़की में बंदियों की गतिविधियों पर नजर रखे जाने के साथ ही लगातार निगरानी की कार्यवाही और अपर पुलिस अधीक्षक नगर सम्बन्धित क्षेत्र अधिकारी के साथ – साथ स्थानीय पुलिस एवं एसओजी प्रभारी और टीम के माध्यम से करायी जाए।

यह भी पड़िए:उत्तराखंड: चुनाव का भूत इस कदर सवार की दोस्त की बीवी ली उधार,जीतने के बाद बदली नीयत और फिर दोस्त का ही करवा डाला…

स्थानीय पुलिस द्वारा ही विशेष सतर्कता बरतने के साथ कारागार में बन्दियों से मिलने वाले पारिवारिक सदस्यों, उनके रिश्तेदारों व कोई भी गैंग के सदस्यों के सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस द्वारा नियमित रूप से उनका विवरण प्राप्त कर उनकी भी निगरानी करने हेतु हरिद्वार के एसएसपी को निर्देशित किया गया।

कारागार में बन्दियों की गतिविधियो पर नजर रखे जाने एवं सुरक्षा के दृष्टिगत इस प्रकार की घटनाओं में प्रभावी पर अंकुश लगाये जाने के लिए ठोस योजनाओं को तैयार कर प्रत्येक बन्दी की पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में पेशी के दौरान पुलिस स्कोर्ट में नियुक्त पुलिस बल के साथ ही स्थानीय पुलिस द्वारा विशेष सतर्कता बड़ाई जाएगी।

यह भी पड़िए:सड़क हादसे में चली गई थी आंखों की रोशनी, लेकिन हार नहीं मानी और अब हल्द्वानी मे बन गई शिक्षक..

यह भी पड़िए:उत्तराखंड: रुद्रपुर के अस्पताल में मानसिक रोगी ने किया हंगामा,महिला कांस्टेबल की नाक की हड्डी टूटी..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here