अभी आईपीएल शुरू भी नहीं हुआ और नैनीताल के इस युवक ने ड्रीम 11 से जीते 2.5 लाख रुपये..

0
Harish Kumar from nainital won 2 and half lakh rupees from dream 11 before IPL

आज से आईपीएल 14 शुरू होने वाला है। क्रिकेट प्रेमी आईपीएल के बेसब्री से इंतजार करते हैं। लेकिन आईपीएल फिर से शुरू होने की खबर से फैंटेसी लीग के फैंस भी बहुत खुश होते हैं। आये दिन कोई न कोई इस लीग से लाखों कमा रहा है। फेंटेसी लीग में पैसे कमाने के लिये क्रिकेट का ज्ञान होना बहुत जरूरी होता है। वरना पैसे कमाने की बजाय आप हार भी सकते हैं।

पिछले साल लॉकडाउन के कारण आईपीएल पोस्टपोन हुआ था। इस बीच कई लोगों को कोरोना के कारण नौकरी से हाथ धोना पड़ा। लेकिन फिर अक्टूबर में जाकर आईपीएल शहर हुआ। जिसके बाद फैंटेसी लीग की मदद से कई लोगों ने आईपीएल से पैसे कमाये। फैंटेसी लीग में ड्रीम 11 (Dream11) सबसे ऊपर रहा। लोगों ने ड्रीम इलेवन के जरिये काफी पैसा कमाया।

ऐसे ही एक खबर नैनीताल जिले से सामने आयी है। जिले के ज्योलीकोट गांव में रहने वाले एक युवक ने ड्रीम 11 से लाखों कमाये हैं। युवक का नाम हरीश बताया जा रहा है। उन्होंने ड्रीम 11 में टीम बनायी थी जिसमें लगातार दो मैचों में उनकी किस्मत ने उनका साथ दिया और वह लाखों जीत गये। हरीश दिव्यांग है। उनका परिवार खुश है। इन जीते हुए पैसों को इस्तेमाल कर हरीश एक बार फिर से अपने पैरों पर वापस खड़ा होना चाहेंगे।

चलिये अब जानते हैं कि हरीश लाखो रुपये जीते कैसे। 20 मार्च को पहली बार हरीश ने ड्रीम 11 पर टीम बनायी। हरीश ने श्रीलंका लेजेंड और साउथ अफ्रीका लेजेंड के बीच हुए सेमीफाइनल मुकाबले में 375 रुपये लगाये। 375 वाली इस लीग में कुल 1063 लोगों ने भाग लिया। हरीश इन सब लोगो में 767 अंको के साथ पहले स्थान पर आये। उन्हें इनाम के तौर पर एक लाख रुपये मिले। इसके बाद उन्होंने फुजेरा और शाहजांह के बीच हुए फाइनल मुकाबले में 999 रुपये लगाये। इस मैच में भी हरीश की किस्मत उनपर मेहरबान रही और उन्होंने 640 अंको के साथ 1.50 लाख रुपये जीते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here