उत्तराखंड: नैनीताल के हर्षित जोशी का 16.2 लाख के पैकेज पर Zscaler कंपनी में हुआ चयन..

0
Harshit Joshi of Nainital selected in Zscaler Company on a package of 16.2 lakhs
Harshit Joshi of Nainital selected in Zscaler Company on a package of 16.2 lakhs (Image Credit: Social Media)

उत्तराखंड का युवा आज के वक्त में किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है.अब वह चाहे बॉलीवुड हो या यूट्यूब हर जगह उत्तराखंड का युवा वर्ग अपना नाम बनाते जा रहा है. उसी तरह से उत्तराखंड का युवा वर्ग अब कारपोरेट क्षेत्र में भी उपलब्धियां हासिल कर रहा है.

आज हम बात करने जा रहे हैं उत्तराखंड के ही एक ऐसे युवा की जिसका अपनी कड़ी मेहनत और लगन की बदौलत 16 लाख के पैकेज पर एक प्रतिष्ठित कंपनी में चयन हो गया है. उस युवा का नाम हर्षित जोशी है. जोकि उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील के मोटाहल्दू क्षेत्र के रहने वाले है.

हर्षित जोशी ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल में बीटेक (कम्प्यूटर साइंस) के फाइनल ईयर के छात्र हैं. हर्षित का केंपस इंटरव्यू के द्वारा zscaler(Core Product Based Company) 16 लाख के पैकेज में चयन हुआ है.

बता दे इस वर्ष के ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल में कैंपस द्वारा सबसे अधिकतम पैकेज पाने वाले छात्र हर्षित जोशी ही हैं. हर्षित जोशी ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने अध्यापकों और माता-पिता को दिया है. हर्षित की इस उपलब्धि से परिवार समेत पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here