शादी का हवाला देकर तलाकशुदा महिला का करता रहा योन शोषण, जब महिला ने शादी के लिए बोला तो मुकर गया…

0
Have a physical relationship with a woman in the name of marriage

उत्तराखंड से भी अब धोका धडी के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही चले जा रहे हैं।आज भी ऐसा ही मामला देहरादून के रायपुर पुलिस सहस्त्रधारा क्षेत्र से आ रहा है। यहां एक महिला किराए में रह रही थी।उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कर उन्हे बताया महिला का अपने पति के साथ 2017 में तलाक हो गया था जिसके बाद 2019 में उसकी मुलाकात उसने पुराने दोस्त से हुई। दोस्त का नाम अमित राणा है जो एमडीडीए का निवासी है।

पीड़ित महिला ने उसे अपनी सब आपबीती सुनाई तो उसने महिला के सामने शादी का प्रस्ताव रखा लेकिन उस समय महिला ने आरोपी युवक को मना कर दिया। इसके बाद भी दोनो की बात चीत जारी थी।इस दौरान महिला को युवक पसंद आया तो वह शादी के लिए राज़ी हो गई।

लेकिन 13 सितंबर 2019 को आरोपी युवक महिला को घुमाने ले जाने की बात कहकर उसे एक गेस्ट हाउस में ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करने लगा लेकिन महिला ने उसका विरोध किया।आरोपी ने महिला को विवाह करने का विश्वास दिलाया जिसके बाद उसने महिला के संग शारीरिक संबंध बना लिए।

यही सिलसिला डेढ़ सालतक चलता रहा कभी वह महिला को मसूरी लेकर जाता तो कभी ढकपट्टी ।महिला 2020 में जब महिला सहस्त्रधारा रोड पर किराए पर रहने आई तो वह युवक वहां आने-जाने लगा।अब जब महिला ने उससे शादी की बात कही तो अब आरोपी युवक इस बात को टालने लगा।साथ ही महिला और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी भी दे रहा था।अब महिला ने आरोपी की शिकायत दर्ज करवाई है।जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here