उत्तराखंड: असम राइफल्स में तैनात हवलदार शंकर दत्त की हार्ट अटैक से मौत, परिवार से जल्द घर आने का किया था वादा

0
Havildar Shankar Dutt, posted in Assam Rifles, died of a heart attack, had promised his family to come home soon
Havildar Shankar Dutt, posted in Assam Rifles, died of a heart attack, had promised his family to come home soon (Image Credit: Social Media)

उत्तराखंड के रहने वाले सेना के जवान शंकर दत्त पालीवाल के ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से हुई मौत की दुखद खबर आई है हवलदार संकर दत्त मूल रूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद के धाम देवल गांव के रहने वाले थे। 

वर्तमान समय में वे 40 असम राइफल में तैनात थे।और इन दिनों उनकी ड्यूटी अरुणाचल प्रदेश में म्यांमार बॉर्डर पर थी। बीते बुधवार को उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ने लगी जिसके बाद साथी सैनिकों द्वारा उन्हें सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया।

लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।शहीद सैनिक के मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया बीते गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर उनके गांव लाया गया जिसके बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

52 वर्षीय शहीद के आकस्मिक निधन से परिवार में मातम पसरा है। शंकर दत्त पालीवाल मई महीने में छुट्टी आए थे और उन्होंने फिर जल्दी घर लौटने का वायदा किया था। उनके आकस्मिक निधन से क्षेत्र और परिवारजनों में शोक की लहर है।

शहीद शंकर दत्त को आज रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई हालांकि शहीद की आकस्मिक मृत्यु की असल वजह अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here