उत्तराखंड: स्वास्थ्य कर्मियों ने गर्भवती महिला को पीटा, आधे रास्ते में नवजात ने तोड़ा दम

0
Health workers beat up pregnant woman in Bageshwar
स्वास्थ्य कर्मियों ने गर्भवती महिला को पीटा, आधे रास्ते में नवजात ने तोड़ा दम ( फोटो साभार: जागरण)

क्या हो जब हम मनुष्यों की जान बचाने वाले खुद ही हमारे जान के प्यासे हो जाएं जी हां ऐसा ही एक शर्मनाक मामला सामने आया है उत्तराखंड के अल्मोड़ा से जहां एक प्रेग्नेंट महिला से मारपीट करने के कारण उसका नवजात शिशु पैदा होने के कुछ समय बाद ही मर गया ।

बता दे की संपूर्ण मामला इस प्रकार है कि बागेश्वर के काफलीगैर के गैरीगाड़ गांव के रहने वाले ललित मोहन की पत्नी पूजा लोनी प्रसव पीड़ा होने लगी उसके बाद प्राथमिक अस्पताल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताकुला में भर्ती किया गया 

जहां पूजा के साथ मारपीट हुई बता दे किए हैं घटना इसलिए भी क्योंकि पूजा को असहनीय दर्द हो रहा था वह बार-बार डॉक्टरों से रेफर कराने की मांग कर रही थी जिसके कारण गुस्साए डॉक्टरों ने मारपीट शुरू कर दी बताया जा रहा है कि संपूर्ण हॉस्पिटल स्टाफ पूजा के साथ मारपीट की जिसके कारण उनके नवजात ने दम तोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल स्टाफ ने पूजा के पेट में मारा जिसके कारण दर्द से करा दी पूजा ने रात्रि 11:00 बजे एक बच्चे को जन्म दिया किंतु बच्चे की हालत बहुत ज्यादा नाजुक थी जिसके कारण सेंटर किया गया|

लेकिन वहां ले जाने से पहले उसने दम तोड़ दिया परिजनों के द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि हॉस्पिटल स्टाफ की वजह से ही उनके बच्चे का यह हाल हुआ। किंतु अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है के पूजा के साथ मारपीट क्यों की गई अभी तक स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कोई भी बयान सामने नहीं आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here