उत्तराखंड में मौसम बदलने के साथ साथ मौसम विज्ञान केंद्र ने रेड अलर्ट जारी किया है जिसमे काफी भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है
बताया जा रहा है कि पौड़ी,नैनीताल , पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर, चंपावत, बागेश्वर ,अल्मोड़ा देहरादून और हरिद्वार में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है।
मौसम विभाग केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने आने वाले 24 घंटे में रेड अलर्ट जारी किया है उन्होंने कहा कि बारिश के चलते कई जगह नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ सकता है जिसके कारण भूस्खलन होने का खतरा भी मंडरा रहा है। साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग को भी अलर्ट रहने को कहा है।
राजधानी के आस पास भी काफी जगह रेड अलर्ट बताया गया है जिसको देखते हुए 1 से 12 तक की सरकारी स्कूलों को एक अवकाश रखने की घोषणा की है।डीएम ने आपदा विभाग के साथ बैठक में टीम को हर परिस्थियों के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।