उत्तराखंड: इन 9 जिलों में भयानक बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी, 10 जिलों में स्कूल बंद

0
Heavy rain warning in these 9 districts of Uttarakhand
Heavy rain warning in these 9 districts of Uttarakhand

उत्तराखंड के 9 जिलों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी दी गई है बताया जा रहा है कि आज राज्य में 9 जिलों में भारी बारिश हो सकती है जिसके कारण मौसम विभाग केंद्र द्वारा रेड अलर्ट जारी किया गया है।

कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना भी जताई गई है बुधवार को मौसम विभाग केंद्र द्वारा टिहरी चंपावत पिथौरागढ़ पौड़ी गढ़वाल उधम सिंह नगर बागेश्वर हरिद्वार जैसे जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है जिसके कारण 1 दिन का अवकाश देहरादून के साथ-साथ 10 अन्य जिलों मैं भी अवकाश घोषित किया है।

पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और नदी नालों के उफान पर आने की आशंका भी जताई गई है तथा साथ में ही लोगों को सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए गए हैं मध्य नजर रखते हुए चंपावत के जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने पूरे चंपावत में 1 से लेकर 12वीं कक्षा तक 1 दिन का अवकाश घोषित किया है सभी आंगनबाड़ी व शैक्षणिक स्कूल को 20 तारीख तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं इसी क्रम में देहरादून में भी 20 जुलाई तक अवकाश घोषित किया गया है हरिद्वार में 1 सप्ताह पहले ही कावड़ यात्रा के चलते हुए अवकाश प्रदान किए गए हैं

हरिद्वार में 7 दिन का अवकाश दिया गया है क्योंकि हरिद्वार में कावड़ यात्रा के चलते हुए विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है इसी को मद्देनजर देखते हुए हरिद्वार में ज्यादा अवकाश दिए गए हैं।

जिला प्रशासन टिहरी ने भी 20 तक सारे शैक्षणिक कार्यालय आंगनबाड़ी कार्यालय और निजी स्कूलों को भी 20 जुलाई तक बंद रखने के आदेश दिए हैं इसके साथ-साथ नैनीताल के जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल ने भी शैक्षणिक संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्र निजी स्कूलों को 1 से 12 तक बंद रखने के आदेश दिए हैं साथ ही या आदेश 20 जुलाई तक सभी शैक्षणिक संस्थानों को मान्य होंगे

मौसम विभाग केंद्र द्वारा आपदा प्रबंधन की टीम को तैयार रहने के लिए कहा है तथा संवेदनशील इलाकों में ज्यादा तैनाती बल इकट्ठा किए गए हैं ताकि तुरंत अगर कोई घटना हो तो राहत बचाव का कार्य किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here