रुद्रप्रयाग में आंधी तूफान और तेज बारिश से बुरा हाल, कही उड़ी छत तो कही बह गई स्कूटी बाईकें… गदेरे भी उफान पर

0
Heavy rainfall in Rudraprayag on Friday night, Orange alert issued today
Heavy rainfall in Rudraprayag on Friday night, Orange alert issued today (Image Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग जिले में शुक्रवार रात आए तूफान और बारिश ने भारी नुकसान पहुंचाया है। इससे कई घरों और पेड़ों को नुकसान पहुंचा है और साथ ही यातायात भी प्रभावित हुआ है। बताते चले कि रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि में विजयनगर गदेरा नाला उफान पर है, जिससे आसपास के इलाकों में पानी भर गया है। इसी के साथ बारिश के कारण गदेरे में पानी का बहाव अचानक बढ़ गया और इसके किनारे खड़ी कई स्कूटी और बाइकें तेज बहाव में बह गईं।

वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार, गदेरे के पास खड़े वाहन पानी के तेज बहाव और मलबे की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गए या फिर बह गए। बताते चले कि उत्तराखंड में आंधी-तूफान ने भारी नुकसान पहुंचाया है। राज्य के ज्यादातर जिलों में आज भी बारिश का अलर्ट है, जिससे लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

वहीं मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों जैसे रुद्रप्रयाग, पौड़ी और नैनीताल में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ बिजली चमकने की संभावना भी है। इसी के साथ मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ बारिश, ओलावृष्टि और बिजली चमकने की संभावना भी जताई है।

उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले कुछ घंटों में गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। बता दे कि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में तेज बारिश ने कहर बरपाया है, जिससे दरमोला गांव में भारी नुकसान हुआ है।जिसने टिन शेड उड़ गए और कीमती सामान पानी में बह गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here