देहरादून से पौड़ी और श्रीनगर हेली सेवा को भी मिली मंजूरी, हफ्ते में दो दिन उड़ान भरेंगे हेलीकॉप्टर

0
Heli service from Dehradun to Pauri and Srinagar also got approval, helicopters will fly two days a week
Heli service from Dehradun to Pauri and Srinagar also got approval, helicopters will fly two days a week (Image Source: Social Media)

देहरादून से देश के अलग अलग शहरों में हवाई सेवा उपलब्ध कराई जा रही है और अब जल्द ही उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र शहर और कस्बे भी हवाई सेवा से जुड़ जाएंगे। यह फैसला मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की नेतृत्व में हुई उत्तराधिकारी प्राप्त समिति की बैठक में लिया गया है । उत्तराखंड हवाई संपर्क योजना के तहत देहरादून से पौड़ी और श्रीनगर को हवाई सेवा से जोड़ने का कार्य हो रहा है।

जल्द ही दोनों स्थानों के लिए हफ्ते में दो – दो हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होंगी।इस फैसले के चलते पहली श्रेणी में फ़रवरी में नैनीताल और बागेश्वर के लिए हवाई सेवा शुरू होने वाली है। और शीघ्र ही श्रीनगर और पौड़ी को भी हवाई सेवा से जोड़ने की तैयारी की जा रही है।

बताया जा रहा है कि पहली योजना में सिर्फ पौड़ी के लिए ही हवाई सेवा शुरू की जा रही थी , लेकिन सचिव रतूड़ी ने इसे वास्तविक नहीं मन।उन्होंने योजना बनाई कि सिर्फ पौड़ी में ही नहीं बल्कि श्रीनगर में भी हवाई सेवा शुरू करनी चाहिए जिससे लोगों को अधिक फायदा मिलेगा।

इस फैसले के तहत आपसी सहमति से अब दोनों शहरों के लिए हफ्ते में दो दो हवाई सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। अगर बाद में सब अच्छा रहा तो हवाई सेवा सप्ताह के दिन बढ़ा सकते है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here