
इस साल उत्तर प्रदेश में कुछ ज्यादा ही एक्शन देखने को मिल रहा है. साल की शुरुआत से ही लगातार एक के बाद एक एनकाउंटर होते जा रहे हैं. ऐसी ही एक और खबर उत्तर प्रदेश से फिर सामने आ रही है.
शनिवार देर रात को प्रयागराज में उत्तर प्रदेश के बेहद मशहूर माफिया डॉन अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई है. इस मामले के बेहद संवेदनशील होने के कारण पूरे यूपी को हाई अलर्ट पर रखा गया है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रयागराज में हुई इस घटना का संज्ञान लेते हुए इस इस घटना के उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
जिसमें कि उन्होंने तीन सदस्यीय ज्यूडिशल कमीशन (न्यायिक जांच आयोग) के गठन के निर्देश भी दिए हैं. उत्तर प्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड के भी ऐसे जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है जिनकी सीमाएं उत्तर प्रदेश से सटी हुई है. उत्तर प्रदेश से आने वाले किसी भी वाहन को बिना किसी जांच के उत्तराखंड में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है.
एसएसपी ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पूरे जिले की पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है. रविवार सुबह से ही पुलिस ने नारसन, काली नदी, मंडावर, बालावाली चेक पोस्ट पर वाहनों की बेहद गहराई से चेकिंग की जा रही है.
यहां तक कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में गश्त की जा रही है. हर एक संदिग्ध व्यक्ति पर पुलिस ने कड़ी नजर बना कर रखी है और उनकी तलाशी भी ली जा रही है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए हर एक थाना और कोतवाली क्षेत्र में पीएसी की कंपनी तैनात की गई है.





