नैनीताल: बहुत से लोगों का सपना होता है शिक्षक बनना लेकिन आज की बड़ी खबर उन लोगों को निराश कर देने वाली है।जी हां, उत्तराखंड में हाईकोर्ट द्वारा एलटी ग्रेड टीचर्स की भर्ती पर अब रोक लगा दी है।इस फैसले से करीब 1431 अभ्यर्थियों का नुकसान है।
जी हां एलटी ग्रेड टीचर्स के 1431 पदों के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग की ओर से भर्ती परीक्षा कराई गई थी,जिसका परिणाम भी आ चुका है। चयनित अभ्यर्थियों को 9 मार्च से 23 मार्च तक की तारीख डॉक्युमेंट्स के सत्यापन के लिए दी गई थी।लेकिन अब हाईकोर्ट द्वारा इस पर रोक लगा चुकी है।
आपको बता दें काफी समय से यह भर्ती प्रक्रिया विवादों में घिरी है।उससे जुड़ा कला वर्ग का मामला भी चल रहा था कि कोई नया विवाद भी सामने आ गया ।अब पूरी भर्ती प्रक्रिया पर ही रोक लगा दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक फिजिकल एजुकेशन शिक्षक के अभ्यर्थी ने कोर्ट में किसी सवाल को लेकर मामला दर्ज कराया।
इस मामले की सुनवाई के चलते अब कोर्ट ने पूरी भर्ती प्रक्रिया पर ही रोक लगा दी है।वहीं आयोग ने कहा है,” हाईकोर्ट के आदेश पर 9 मार्च से लेकर 23 मार्च के बीच जिन चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन होना था, उस पर अग्रिम आदेशों तक रोक जारी रहेगी।”इस फैसले से अब परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थी बहुत निराश हो चुके हैं।
वहीं एलटी से प्रवक्ता कैडर में प्रमोशन होने की वजह से रिक्त पदों को सीधी भर्ती से भरे जाने की तैयारी चल रही है। इस समय शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के प्रमोशन का अंतिम प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है और भर्ती का प्रस्ताव अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के लिए बनाना जारी कर दिया है।इस समय सभी नजरे केवल एलटी भर्ती प्रक्रिया पर ही टिकी है।






