उचे पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी होने के कारण हिमालयी वन्यजीव 4000 फीट नीचे उतरे..

0
Himalayan wildlife descended 4000 feet due to heavy snowfall in high mountain areas ..

जैसा कि हम सभी जानते है सर्दियों के मौसम में बर्फबारी आम बात है।उत्तराखंड के कई हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी इस बार जनवरी से शुरू हो चुकी है।कुछ दिन पहले पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी और धारचूला के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में भी भारी बर्फबारी हुई जिससे वहां का तापमान माइनस 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है। और वहीं का नहीं बल्कि कई इसी और भी जगह है जहां यह नज़ारा देखने को मिल रहा है।लेकिन इस बर्फबारी के कारण वन्य जीवों को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।और इस बार भी उन्हे मौसम के द्वारा दी हुई कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पड़िए:दुखद: बंद कमरे मे फंदे से लटकता हुआ मिला महिला सिपाही का शव..जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया…

करीब पंद्रह दिन से लगातार 6 से अधिक बार बर्फबारी हो चुकी है।इसकी वजह से ठंड बढ़ चुकी है और हिमालयी क्षेत्रों में चारों और बर्फ जम चुकी है यहां तक कि जलस्रोत भी जम चुके है जिसके कारण वन्यजीव जैसे मोनाल पक्षी,ब्लू शीप,हिमालयन थार,कस्तूरी मृग जैसे अन्य पक्षी लगभग चार हजार फीट नीचे आकर घाटी के जंगलों में पहुंच चुके है।इनके लिए अब भोजन के साथ साथ पानी की समस्या भी खड़ी हो चुकी है। स्थानीय लोगों के जानकारी के मुताबिक इन्हें अलग-अलग झुंड में दारमा वैली के साथ स्यूनी, खलिया,मपांग क्षेत्र के 9 से साढ़े 10 हजार फीट तक के ऊंचाई वाले क्षेत्रों के जंगलों में देखा गया है।भोजन और जल की समस्या के साथ साथ अब इन्हे शिकारियों का भी खतरा है क्योंकि अब शिकारी भी सक्रिय हो गए है।

संखधूरा,बुंगलिंग,चौदास,सरमोली,कजवंती,दर जैसे कई जंगलों में अवैध शिकारी आगजनी के चुके है। यानि वन्य जीवों के लिए बहुत सी चुनौतियां खड़ी हो चुकी है। मौसम के साथ साथ उन पर शिकारियों का खतरा भी मंडरा रहा है।

यह भी पड़िए:सड़क हादसे में चली गई थी आंखों की रोशनी, लेकिन हार नहीं मानी और अब हल्द्वानी मे बन गई शिक्षक..

यह भी पड़िए:उत्तराखंड: चुनाव का भूत इस कदर सवार की दोस्त की बीवी ली उधार,जीतने के बाद बदली नीयत और फिर दोस्त का ही करवा डाला…

यह भी पड़िए:उत्तराखंड: रुद्रपुर के अस्पताल में मानसिक रोगी ने किया हंगामा,महिला कांस्टेबल की नाक की हड्डी टूटी..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here