उत्तराखंड के कई गांव पलायन की वजह से वीरान हो गए है। रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा की कमी की वजह से लोगों को पलायन करने के लिए मजबूर कर दिया है। पलायन की वजह से ज्यादातर गांव खाली हो गए है अब यहां केवल बुजुर्ग ही बचे है। वहीं उत्तराखंड की रुद्रप्रयाग जिले की हिमानी शिवपुरी ने अपने मायका भटवारी गांव को गोद लिया है।
हिमानी शिवपुरी ने गांव को गोद लेकर एक नई शुरुआत का वादा किया है। हिमानी अब गांव की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने , बच्चों की शिक्षा में सुधार लाने और बुजुर्गों के स्वास्थ्य के लिए योजनाएं शुरू करेंगी । उन्होंने कहा कि पहाड़ की बेटियां कमजोर नहीं अब उन्हें मौका देना है। हिमानी ने अपने मायके के गांव को गोद लेकर एक नई मिशेल पेश की है और गांव के लोग उनके इस फैसले से बेहद खुश है।
हिमानी शिवपुरी का जीवन परिचय
हिमानी शिवपुरी का जन्म 26 अक्टूबर 1964 रुद्रप्रयाग जिले के भटवारी गांव में हुआ था ।उनके पिता हरिदत भट्ट शिक्षक थे और माता शैला भट्ट एक कुशल गृहिणी है। उनकी उच्च शिक्षा देहरादून में हुई ।उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सन् 1984-85 में की ।उन्होंने अपने करियर में 100 से अधिक फ़िल्मों में काम किया ।और टीवी सीरियल्स में भी उन्होंने खूब काम किया ।वह अपने साड़ी लुक से भी काफी फेमस है