पिछले दो महीनों से खुले आसमान के नीचे सोने पर मजबूर है 15 लोगों का यह परिवार, जानिए क्या है वजह….

0
House burnt on fir now whole family is forced to sleep under the open sky for last two months

आपदाएँ कभी किसी का इंतज़ार नहीं करती। न ही वह अमीर और गरीब का कोई भेद करती है। लेकिन जब कोई आपदा किसी गरीब के घर पर आकर बरसती ही तो उस परिवार को आर्थिक रूप से काफी तकलीफ झेलनी पड़ती है। ऐसे ही एक खबर चंपावत जिले के गड्यूडा गाँव से सामने आयी है। यहां 15 लोगों का एक परिवार खुले आसमान के नीचे सोने पर मजबूर है।

चलिये अब इसका कारण भी जानते हैं। परिवार के मुखिया का नाम हयात राम है। दरअसल इसी साल 5 फरवरी कज रात उनके घर पर भीषण आग लग गयी थी। मकान में आग लगने के कारण घर के अंदर रखा हुआ सारा जरूरी सामान जल गया। घर पर आग लगने से परिवार को लगभग 10 लाख रुपयों का नुकसान हुआ है। ऐसे में यह परिवार पिछले दो महीनों से खुले आसमान के नीचे सोने पर मजबूर है।

उम्मीद से ज्यादा पैसे मिलने पर खुशी से चोर को आया हार्ट अटैक, हॉस्पिटल लेकर भागा साथी.. (dainikcircle.com)

घर के मुखिया हयात राम ने बताया कि अब तक उन्हें किसी भी प्रकार की कोई आर्थिक मदद नहीं मिली है। परिवार पिछले दो महीनों से खुले आसमान लर सो रहा है लेकिन अब तक उन्हें कोई मदद नहीं मिल पायी है। पीड़ित ने तहसीलदार से लेकर मुख्यमंत्री तक सबसे मदद की गुहार लगायी। लेकिन उन्हें न तो आर्थिक मदद मिली और न ही कोई आवासीय मदद मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here