उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश से ध्वस्त हुए घर, यहां मकान गिरने से हुई दो लोगों की मौत…

0
House collapsed two died after heavy rain in bazpur Uttarakhand

उत्तराखंड के कई जिलों में इन दिनों भारी बारिश हो रही है। लेकिन अब बारिश के कारण तबाही की खबरें भी सामने आने लगी है। इसके साथ साथ राज्य में मौसम विभाग ने भी रेड अलर्ट जारी कर दिया है। राज्य के ऊंचे इलाकों में भारी बारिश के साथ बर्फबारी भी हो रही है। ऐसे में अब अलकनंदा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है।

भारी बारिश के कारण मसूरी देहरादून मार्ग में एक पहाड़ी गिर गई। जिसके कारण मार्ग में मलबा आ गया। मलबे को हटाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी की मशीनें मौके पर भेजी। काफी मेहनत के बाद मार्ग से मलबे को हटाया गया। मार्ग में अब फिर से आवाजाही शुरू हो गई है। भवाली में भीमताल रोड से भी एक घटना सामने आई है। यहां एक मकान की सुरक्षा दीवार टूट कर घर में घुस गई।

उस समय घर में दो लोग सो रखे थे। दीवार टूटने से दोनों मलबे में दब गए। अच्छी बात यह रही कि दोनों ने किसी तरह अपनी जान बचा ली। लेकिन बाजपुर में ऐसा नहीं हुआ। यहां मकान टूटने से दो लोगों की जान चली गई। जैसे ही आसपास के लोगों को इसकी खबर मिली उन्होंने शासन प्रशासन को घटना की खबर दी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।

READ ALSO: भांजी को प्रेमी के साथ देख स्वजन हुए आग बबूला, युवक का सिर मुंडवाया, फिर जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here