चलती कार पर उपर से गिरा बोल्डर, गाड़ी में मौजूद पति की मौके पर ही मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल…

0
Huge stone fell on car husband dies in nainital

बरसात के मौसम में उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर लगातार चल ही रहा है। इसकी वजह से लोगों को बहुत सी मुसीबतों का सामना करना पद रहा है। पहाड़ी इलाकों में भी लगातार खतरा बना हुआ है। इस बात की चेतावनी मौसम विभाग ने पहले ही दे चुकी है। बारिश के चलते लोगों इधर उधर जाने में दिक्कत एवं सड़क अवरुद्ध, सड़क पर पहाड़ों से पत्र गिरना जैसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। एक ऐसी ही घटना उत्तराखंड के नैनीताल में हुई है।

यहां एक व्यक्ति अपनी पत्नी सहित कार से कहीं जा रहे थे, लेकिन इसी दौरान पहाड़ से एक बड़ा पत्थर कार पर गिर गया। इस हादसे में कार की हालत तो खराब हुई ही साथ ही व्यक्ति की भी मौके पर मौत हो गई, हालाकि पत्नी की हालत अभी बेहद गंभीर बताई जा रही है। महिला इस समय हल्द्वानी अस्पताल में एडमिट है।

बारिश के मौसम में ऐसे हादसे होना अब बहुत आम हो गया है। बहुत सी जगहों में इस समय पत्थर गिरना और सड़कें अवरूद्ध हो ही रही है। लेकिन ऐसे में सफर करना ज़रूरी नही। इस मौसम में यदि ज्यादा ही जरुरी हो और आप सफर करते भी है तो संभल कर चले साथ ही अपना ध्यान भी रखे।

READ ALSO: अगर SSC GD कांस्टेबल भर्ती की मेरिट में समान नंबर आए तो किसका होगा चयन, पड़िए नियम..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here