यूं तो हर बार बाबा केदारनाथ मे श्रद्धालु कुछ ना कुछ चढ़ाते रहते हैं लेकिन इस बार राजस्थान के एक दंपति ने 31 किलो का छत्र दान किया है बताया जा रहा है कि यह छत्र चांदी से बना हुआ है।
श्रद्धालु का नाम कमल सिंह राणावत और उनकी पत्नी पूजा सिंह राणावत है जो कि राजस्थान के बहुत बड़े व्यापारी है बता दें कि दंपति की शिवजी में गहरी आस्था है जिसके चलते हुए उन्होंने 31 किलो का चांदी का छत्र मंदिर को दान किया है गौरतलब हो कि उस समय मंदिर के मुख्य पंडित पी गंगाधारण लिंग और पंच पंडा रुद्रपुर के सदस्य भी मौजूद थे
उन्हें की उपस्थिति में राजस्थान के जयपुर में रहने वाले इस दंपति ने मन्दिर में 31 किलो का चांदी का छत्र भेंट किया 31 किलो के चांदी के छत्र के साथ-साथ उन्होंने जल कलश पात्र भी दान किया, दान के दौरान 31 किलो के इस चांदी के छत्र का शुद्धिकरण किया गया जो कि मंदिर समिति के कर्मचारी और तीर्थ पुरोहितों ने मिलकर किया इसके बाद इसे शुद्धिकरण करके भंडार कक्ष में ले जाया गया
बता दें कि यह पहली बार ही नहीं है कि जब इस दंपति ने किसी मंदिर में दान दिया हो इससे पूर्व भी यही दंपति उखीमठ के ओमकारेश्वर मंदिर में भी चांदी का छत्र दान कर चुके हैं नियमानुसार इस छत्र को अगले वर्ष ही लगाया जाएगा मंदिर के कपाट खुलने पर ही नया छत्र लगाया जाता है यह नया छत्र लगाने का अधिकार केवल पंच पंडा रुद्रपुर का है।
वही बात करें केदारनाथ धाम में पर्यटक स्थिति को लेकर तो आपको बता दें कि इस साल केदारनाथ में तकरीबन 10 लाख 50 हज़ार श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए अभी यात्रा जारी है और यात्रा के समाप्त होने के लिए ढाई महीने का समय बचा हुआ है आशंका जताई जा रही है कि अभी और भी संख्या में श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन करने पहुंच सकते हैं।