शराब के लिए पैसे न देने पर बेरोजगार पति ने की अपनी पत्नी के साथ मारपीट, पड़ोसियों ने बचायी पत्नी की जान…

0
Husband beats his wife in roorkee haridwar for alchohal

शराब एक ऐसी लत है जिसके कारण कई घर बर्बाद हुई हैं। शराब के कारण ही कई घरों में आए दिन मारपीट होती रहती है। इसमें अक्सर पति ही अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता है। ऐसे ही एक खबर हरिद्वार के रुड़की से सामने आई है। जहां एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी के साथ खूब मारपीट की। पति पर आरोप है कि उसने अपनी बीवी से शराब के लिए पैसे मांगे थे लेकिन जब पत्नी ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो पति ने पत्नी के साथ इस हद तक मारपीट की कि पड़ोसियों को बीच बचाव के लिए आना पड़ा। जिसके बाद जख्मी पत्नी को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उसे काफी गंभीर चोटें आई है। फिलहाल अस्पताल में पीड़िता का इलाज जारी है।

आरोपी पति का नाम बालेन्द्र बताया जा रहा है और उसकी पत्नी का नाम शिवानी है। आपको बता दे, बालेन्द्र कोई काम नहीं करता है और वह बस शराब ही पीता रहता है। उसकी पत्नी शिवानी ही घर चलती है। वह घर घर जाकर काम करती है। यह परिवार रुड़की के चावमंडी इलाके में रहता है। शिवानी बहुत मुश्किल से अपना घर चलाती है और बच्चों को भी पालती है। लेकिन उसका पति रोज उससे नशे के लिए पैसे मांगता है।

ऐसे ही बीते शनिवार की रात बालेन्द्र ने शिवानी से शराब के लिए पैसे मांगे थे। हालांकि जब शिवानी ने पैसे नहीं दिये तो बालेन्द्र ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इस बार तो उसने हद ही कर दी। उसने शिवानी को इतनी बेरहमी से पीटा की उसे काफी गंभीर रूप से चोंटे आयी है। गरीमत रही कि पड़ोसियों ने मौके पर आकर शिवानी को बालेन्द्र के चुंगुल से बचाया और उसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। अब अस्पताल में शिवानी का इलाज चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here