उत्तराखंड – कोरोना की दूसरी लहर अब पूरे देश में फैल चुकी है, जहां हर रोज 1.50 लाख से ज्यादा केस देखने को मिल रहे हैं। वहीं देवभूमि उत्तराखंड में भी अब कोरोना का प्रभाव बढ़ता ही जा रहा है। वहीं इसी बीच देहारदून से बड़ी खबर सामने आई है जहां दो अपर मुख्य सचिवों समेत तीन आइएएस और एक अपर सचिव की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस खबर से सचिवालय में हड़कंप मचा हुआ है और इसके अलावा भी कई अन्य अधिकारियों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।
जानकारी के मुताबिक, सचिवालय में कई अधिकारी सोमवार को संक्रमित मिले हैं। वहीं पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है की, उन्होंने बीते रविवार को सैंपल दिया था और वहीं, उनकी पत्नी सौजन्या की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इनके अलावा अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार, अपर सचिव एसएस वल्दिया, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा आनंद वर्धन भी संक्रमित मिले हैं। बताया जा रहा है की, सभी अधिकारियों का स्वास्थ्य सामान्य है और चिकित्सकों की सलाह पर सभी ने खुद को आइसोलेट कर दिया है।
और इस खबर के बाद अब अधिकारियों के संपर्क में आए स्टाफ की भी जांच की जा रही है। वहीं इस खबर से सचिवालय में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें की, प्रदेश में कोरोना बढ़ता ही जा रहा है। बीते सोमवार को 24 घंटे में 1334 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं और शुक्रवार को कोरोना से 7 मरीजों की मौत हुई है। लापरवाही बड़ी तो ये संख्या और ज्यादा बढ़ सकती है। इसलिए आप भी अपने घर पर ही रहिए, बाहर आने पर मास्क जरूर लगाएं, और दो गज दूरी का पालन करें।








