अगर मन में कुछ कर गुजरने का जज्बा और लगन हो तो आदमी हर मुकाम हासिल कर सकता है। ऐसी एक मिसाल पेश की है मध्य प्रदेश की रहने वाली तपस्या परिहार ने।
जो एक साधारण परिवार से आती है तपस्या के पिता एक किसान है लेकिन इतनी सारी कठिनाइयां और आर्थिक रूप से सक्षम ना होने के बावजूद भी तपस्या ने यूपीएससी की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर 23 वी रैंक हासिल की है।
और तमाम मुश्किलों और चुनौतियों के बावजूद भी कठिन मेहनत और अपनी निरंतरता से देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी की परीक्षा पास कर कलेक्टर बन गई।
बताते चलें की तपस्या मूल रूप से मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर के जोवा गांव की है।तपस्या परिहार ने यूपीएससी द्वारा आयोजित आईएएस की परीक्षा में अपने दूसरे प्रयास में सफलता हासिल की।और 23 वी रैंक प्राप्त की। तपस्या ने यह सफलता बिना किसी कोचिंग संस्थान के घर पर ही पढ़ाई करके प्राप्त की।
उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय से ही की है और इसके बाद इंडियन लॉ कॉलेज पुणे से लॉ की डिग्री ली।बताते चले की बीते वर्ष तपस्या ने आईएफएस ऑफिसर गर्वित गंगवार से शादी कर अपने एक नए जीवन की शुरुआत की।
तपस्या ने बताया की उन्होंने पढ़ाई के दौरान ही आईएएस की तैयारी करनी शुरू कर दी थी। आज कठिन और मेहनत की बदौलत तपस्या एक आईएएस ऑफिसर है।और सभी के लिए प्रेणाश्रोत है।






