स्वरोजगार योजना के तहत मसाला उद्योग योजना का अभी तक प्रदेश के कई युवा लाभ उठा चुके हैं और आत्मनिर्भर बन चुके हैं। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना त्रिवेंद्र सरकार द्वारा जारी की गई थी, जिसमें सरकार बड़ी आसानी से इस योजना को गांव-गांव तक पहुंचा रही है। जिससे सभी युवा आत्मनिर्भर बन सकें। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप भी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से जुड़ कर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं और साथ ही साथ आज ही उत्तराखंड सरकार की वेबसाइट https://msy.uk.gov.in पर जाकर पंजीकरण करके आवेदन कर सकते हैं।
मसाला उद्योग योजना
पहाड़ी मसाले जिसमें धनिया,अदरक, हल्दी,लहसुन मैथी तथा इलायची और मिर्च आदि प्रमुख है और यह काफी ज्यादा खुशबूदार मसाले भी होते हैं। इन्हें जैविक खाद और गोबर खाद से उत्पादित करने पर इनकी विशेषता और भी बढ़ जाती है। पहाड़ी मसालों का वितरण क्षेत्र प्रयास मात्रा में उपलब्ध है यदि इन्हें साफ करके सही ढंग से पैकेजिंग करके बड़े होटलों एवं रेस्टुरेंट में लिंकेज बनाकर आपूर्ति की जाए तो यह नवरंग एमडीएच या गोल्डी मसालों में प्रतिस्पर्धा करने की क्षमता भी रखते हैं। योजना में पीएमडीजीपी की दृष्टि से भूमि भवन का कार्यशाला निजी तौर पर किराए पर उपलब्ध मान ली गई है।
यह भी पड़िए:उत्तराखंड: जानिए बर्ड फ्लू के दौरान चिकन और अंडा खाना कितना सुरक्षित, पड़िए WHO ने क्या रिकमेंड किया…
इसके तहत निर्माण क्षेत्र में 25 लाख और सेवा क्षेत्र में अधिकतम 10 लाख के प्रोजेक्ट का 15 से 25% तक सब्सिडी भी दी जा रही है और साथ ही साथ उत्तराखंड में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत प्रदेश का कोई भी युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकता है और इसके लिए प्रदेश सरकार ने योजना की वेबसाइट https://msy.uk.gov.in भी लांच कर दी है। अगर आप भी रोजगार योजना को अपनाना चाहते हैं तो मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।और इस योजना का फायदा उठा सकते हैं।
यह भी पड़िए:उत्तराखंड में युवाओं ने लिए खुशखबरी, पटवारी सहायक लेखाकार और प्रयोगशाला सहायकों के इतने पदो पर निकली भर्ती..
यह भी पड़िए:कोरोना वायरस को मात देने के लिए उत्तराखंड तेयार. इस दिन से सुरु होगा उत्तराखंड में टीकाकरण का आगाज…