उत्तराखंड के रुद्रपुर में सेल्फी लेने के चक्कर में दो युवकों की चलती ट्रेन से टकराकर मौके पर ही मौत हो गई ।व्यक्तियों की पहचान लोकेश योगिनी( 35 ) व उनके साथी मनोज कुमार आर्य (25 ) के रूप में हुई है। लोकेश दो बहनों के अकेले भाई व मनोज चार भाई-बहनों में सबसे छोटे थे। दोनों अल्मोड़ा के रहने वाले हैं और बताया जा रहा है , कि लोकेश लोहिनी 31 वी वाहिनी रुद्रपुर में तैनात महिला कॉन्स्टेबल लक्ष्मी का भाई था।
व वह और उसका साथी बहन लक्ष्मी के घर शांति विहार आ रहे थे।लोकेश ,मनीष को लेकर बहन के घर पहुंचा व खाना खाने के बाद शुक्रवार को दोनों बाजार घूमने चले गए।घूमने के दौरान दोनो इंदिरा बंगाली कॉलोनी के पास पटरी पर सेल्फी लेने लगे । आसपास के लोगों ने उन्हें कई बार रोका लेकिन उन्होंने किसी की ना सुनी और सेल्फी लेने में ही मस्त रहें ।इसी दौरान दोनो अचानक ही तेज गति से आती हुई देहरादून- काठगोदाम एक्सप्रेस से टकराए और नाली में गिर गए।
तथा वहां मौके पर ही दोनों की मौत हो गई ।लोकेश की बहन लक्ष्मी द्वारा दोनों शवों की शिनाख्त की गई व फिर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शवो को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। मौत की खबर सुनने के बाद से ही दोनों परिवारों में कोहराम मचा है।ALSO READ THIS:दुखद खबर: नागालैंड में हुए हमले में उत्तराखण्ड का लाल शहीद, वही 10 लोगो की मौत…
ALSO READ THIS:लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए स्टंट कर रहा था युवक, हो गया खतरनाक एक्सीडेंट, देखिए वीडियो…