गुजरात में मुस्लिमो की भीड़ ने मंदिर में गरबा कर रहे लोगो पर हमला किया, पुलिस वालो ने आरोपियों को गांव वालो के सामने खंबे से बांधकर पीटा

0
In Gujarat, a mob of Muslims attacked the people doing garba in the temple, the policemen beat the accused by tying them to a pole in front of the villagers.
In Gujarat, a mob of Muslims attacked the people doing garba in the temple, the policemen beat the accused by tying them to a pole in front of the villagers. (Image Credit: Social Media)

वहीं गुजरात से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं बता दें कि भीड़ ने महा अष्टमी के पवित्र अवसर पर गरबा उत्सव को बाधित करने का प्रयास करने का मामला सामने आया है जिसमें कम से कम छह लोग घायल हो गए ।

उंधेला के गुजराती गांव में सोमवार की रात लोगों पर पथराव करने के आरोप में खेड़ा पुलिस ने मंगलवार को दो लोगों को पकड़ लिया और जनता के सामने उनकी जमकर पिटाई कर दी

पुलिस अधिकारियों द्वारा संदिग्धों को खंभे से बांधने के बाद सार्वजनिक रूप से बेल्ट से मारने का वीडियो सामने आया है तस्वीरों में दिख रहा है कि पुलिसकर्मी लकड़ी के डंडे से दो आदमियों पर जोर से वार कर रहा है, वहीं पुलिस ने आरोपियों से माफी भी मंगाई बाद में थाना पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ लिया वहीं इस घटना में कम से कम छह लोग घायल हो गए

संपूर्ण मामला इस प्रकार है कि सोमवार की रात करीब 11 बजे सरपंच द्वारा आयोजित गरबा उत्सव तुलजा माता मंदिर के पास हो रहा था तभी भीड़ मस्जिद के बाहर जमा हो गई और पथराव शुरू कर दिया ।

वीआर बाजपेयी, डीएसपी नडियाद के अनुसार , “एक मुस्लिम भीड़ ने कल रात खेड़ा के उंधेला गांव में गरबा समारोह को बाधित करने की कोशिश की और पथराव किया, 6-7 लोग घायल हो गए , सरपंच की कार को नुकसान पहुंचाया और मंदिर में पत्थर फेंके ।अब तक करीब 11 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here