पहाड़ों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं आए दिन कोई ना कोई सड़क दुर्घटना होती रहती है जिसमें न जाने कितने लोग अपनी जान गवां बैठते हैं। और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी इलाके में तो सड़क दुर्घटना का होना एक आम बात है।
यहां सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। यहां प्रत्येक दिन सड़क हादसे में न जाने कितने परिवार उजड़ जाते हैं।ऐसी ही एक खबर आई है हरिद्वार से। यहां तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने बाइक सवार दंपति को कुचल डाला जिसमें दोनों पति-पत्नी की मौत हो गई।
साथ ही उनके साथ उनकी दो बच्चे भी थे। दोनों बच्चों की हालत बेहद गंभीर है जैसे ही यह हादसा हुआ घटनास्थल पर हड़कंप मच गया।स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी।
मौके पर आई पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच करना शुरू कर दिया । दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया फिलहाल पुलिस द्वारा फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है।