हल्द्वानी- यहां पुलिस ने कालाबाजारी करते हुए दो युवक के किया गिरफ्तार, 900 का फ्लोमीटर 9 हजार में बेच रहे थे….

0
In haldwani police arrested two man in oxygen black marketing

कोरोनावायरस राज्य में इतना ज्यादा फेल रहा है लेकिन हल्द्वानी में कुछ लोग ऐसे हैं जो बस अपने बारे में ही सोच रहे हैं।हल्द्वानी में कोविड-19 की दवाइयों और मेडिकल उपकरण की कालाबाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस और प्रशासन की टीम ने आज फिर मुखानी क्षेत्र में छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है की, ये दोनों लोग ₹900 का फ्लो मीटर 10 गुना ज्यादा दाम यानी ₹9000 में बेच रहे थे।

जानकारी मिली है की, पुलिस और प्रशासन ने सर्जिकल स्टोर में छापेमारी करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के पास कालाबाजारी को लेकर लागतार शिकायत आ रही है। जांच में यह भी पता चला है की ₹100 के एमआरपी वाले फ्लो मीटर को 8 से ₹9000 में बेच रहे थे, जबकि यह फ्लो मीटर सामान्य दिनों में 700 से ₹900 में बिकता है।

वहीं राज्य में कहीं न कहीं से पुलिस इन कालाबाजारी गिरोह का पता लगा रही है। यही नहीं पुलिस और एसओजी ने कोरोनावायरस कोविड-19 से निपटने के लिए ऑक्सीजन गैस सिलेंडर में लगने वाले फ्लो मीटर बड़ी संख्या में कार से भी बरामद किए हैं। वहीं, रविवार को भी पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया था और आज फिर से पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। राज्य में लगातार कालाबाजारी के मामले सामने आ रहे हैं।

ALSO READ THIS:शर्मनाक: यहां अधजले शवों के अवदेषों को खा रहे है कुत्ते…

ALSO READ THIS:खुशखबरी: 2500 पदों पर भारतीय नौसेना में 12 वी पास युवाओं के लिए निकली है बंपर भर्ती..जल्दी करे आवेदन कल है आखिरी दिन..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here