उत्तराखंड: इधर काम करने वाली नौकरानी ने घर से सोने की चैन चुराकर सुनार को बेच डाली…

0
In haridwar Roorkee maid stolen gold chain

आजकल लोग देखा देखी में भी नौकरों को घर में रखते हैं, वो सोचते है की अगर मेरी पड़ोसी ने भी नौकरानी रखी है तो में क्यों न रखूं। और इससे जरूरी होता है उन काम वालों का पुलिस वेरिफिकेशन कराना। ये बहुत जरूरी है, की अगर आप घर पा ना हो तो, आपके पीठ पीछे नौकर घर पर क्या कर रहे हैं। लेकिन अक्सर लोग इसी गलतियां कर बैठते हैं जिसके कारण उन्हें ही इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला हरिद्वार के रुड़की का आया है, जहां घर में काम करने वाली नौकरानी ने सोने की चेन चोरी कर दी। बताया जा रहा है की, आरोपी महिला ने सोने की चेन चोरी कर सुनार को भी बेच डाली। वहीं पुलिस ने आरोपी महिला को सोने की चेन चुराने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। जब आरोपी महिला से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने घर में चोरी करने की बात कबूली।

चलिए अब आपको पूरा मामला बताते हैं, यह मामला सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र का है, जहां नगर निगम पार्षद बेबी खन्ना की बेटी के घर पर एक महिला को काम पर रखा गया था। उनका पूरा परिवार उस नौकरानी पर भरोसा करता था। लेकिन कभी कभी ज्यादा भरोसा करना ठीक नही होता है। जानकारी के मुताबिक घर में नौकरानी खूब काम करती थी, सभी हर काम में मदद भी करती थी। वहीं नौकरानी को घर के सभी कोने-कोने की पूरी जानकारी रहती थी। उसके बाद एक दिन पार्षद की बेटी की सोने की चेन घर से गायब हो गई। वहीं जब परिवार वालों ने घर का कोना-कोना छाना,पर चेन नहीं मिल पाई। बताया जा रहा है की इस सोने की चेन की कीमत हजारों रुपयों में थी।

खबर ये भी थी की, उनके घर में कोई बाहर से आया भी नहीं था, तो चैन चोरी किसने की? इसलिए उसके बाद परिजनों को नौकरानी के ऊपर शक हुआ। उसके बाद जब पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लिया तो पहले उसने चोरी की बात से इनकार कर दिया, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो महिला ने कबूल किया कि उसने सोने की चेन चोरी की है, और उसने वो चोरी की चेन को एक सुनार को बेच दिया है।

वहीं मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस चेन खरीदने वाले सुनार से भी पूछताछ कर रही है। और बताया जा रहा है की ये आरोपी महिला भौंरी गांव की रहने वाली है, पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है। इसलिए आप भी सतर्क रहिए, अगर आपके घर में भी कोई नौकर है तो ध्यान रखिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here