उत्तराखंड – पहले खबर आती थी कि गुलदार के डर से सब डरते थे लेकिन इस बार खबर है कि नैनीताल जेले के मनोरा वन रेंज में एक गुलदार का शव मिला हैं। मौत की वजह अभी आपसी संघर्ष माना जा रहा है और आज मनोरा रेंज अंतर्गत वीरभट्टी के चढ़ता गांव के पास 1 साल के गुलदार मृत पाया मिला।
गांव के ग्रामीणों ने समीप वन क्षेत्र में गुलदार के शव पड़े होने की जानकारी वन विभाग को दी और उसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए रेस्क्यू सेंटर रानीबाग भेज दिया।
वन के क्षेत्र अधिकारी ने भी मौत का कारण आपसी संघर्ष ही बताया है और साथ ही विभाग सूत्रों ने बताया कि अभी तक तो प्रथम दृष्टया नर शावक की मौत आपसी संघर्ष में मानी जा रही है। और अब मौत की वजह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा।