इस महामारी ने बहुत से लोगों का रोजगार छीन लिया है। पिछले साल की तरह लोग फिर से अपने घरों की तरफ को चले गए हैं। बहुत से लोग अपने घर पहाड़ों में लौट आए हैं, और वे सब अब एक नई शुरुआत करना चाहते हैं। आपको बता दें की, पौड़ी में ऐसे लोगों की मदद के लिए जिला प्रशासन ने सराहनीय पहल शुरू की है। पौड़ी के डीएम डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने प्रवासियों को घर पर ही रोजगार देने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया है। डीएम ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी प्रवासी अपने घर लौट रहे हैं, उनकी काउंसलिंग की जाए। और उसके बाद उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी जाए, ताकि वो क्षेत्र में रहकर ही रोजगार के अवसर प्राप्त कर सके।
डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि दिल्ली-महाराष्ट्र जैसे अन्य प्रदेशों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण बड़ी संख्या में प्रवासी वापस लौट आए हैं।वहीं, जो In pauri garhwal migrants will be linked with employment आए हैं उनका सैंपल लिया जा रहा है, इसके साथ ही उन्हें होम आइसोलेशन में भी रखा जा रहा है। आए हुए सभी प्रवासियों को रोजगार से जोड़ने में कोशिशें शुरू हो गई हैं। वहीं इसकी विभागीय अधिकारियों को प्रवासियों की काउंसलिंग करने के निर्देश दे दिए गए हैं, साथ ही उन्हें सरकर द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। डीएम का कहना है की, प्रशाशन प्रवासियों को घर पर ही रोजगार के अवसर देने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्हें कृषि, पशुपालन, उद्यान और पर्यटन क्षेत्र से जुड़े उद्योगों से जोड़ा जाएगा। ताकि उनका रोजगार चल सके। और हम आपको बता दें कि, पौड़ी में अब तक करीब 5,400 प्रवासी अपने घरों की ओर लौट चुके हैं। वहीं, इन सभी का डेटा जुटाया जा रहा है। इसके साथ ही, अलग विभागों के अधिकारियों को प्रवासियों से संवाद करने के निर्देश भी दिए गए हैं। पौड़ी के डीएम की ये एक अच्छी पहल है, इससे कई लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
ALSO READ THIS:मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज ने 572 पदों पर निकली भर्ती, कोई भी कर सकता है आवेदन, आवेदन की आकिरी तारीक 27 मई..
ALSO READ THIS:पुलिस ने बिना हेलमेट पहने युवक को रोकने की करी कोशिश, युवक ने पुलिसवाले को ही उड़ा दिया देखिए वीडियो…
ALSO READ THIS:बड़ी खबर: उत्तराखंड के 11 जिलों में कर्फ्यू घोषित.. देखिए लिस्ट..