पांच दिन पहले पिथौरागढ़ में एक नाबालिक ने जिला अस्पताल के बाथरूम में बच्चे को जन्म दिया और फिर किशोरी की मां नवजात को अस्पताल से छिपाकर अपने साथ ले गई और उसे कहीं गड्ढे में दफना दिया। कुछ दिन बाद फिर्स किशोरी की दबियत बिगड़ी तो उसके परिवार वालों ने उससे अस्पताल लाए तो वहां डॉक्टरों ने किशोरी से पूछताछ की तो उसने सारी हकीकत बता दी और मामले का खुलासा होते ही अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस बारे पुलिस को तुरंत सूचना दी गई और
पुलिस ने परिजनों की निशानदेही पर नवजात के शव को गड्ढे से निकाला और बुधवार को नवजात के शव का पोस्टमार्टम कराया।पीड़ित किशोरी को बाल कल्याण समिति (सीडब्लूसी) के पास भेजा गया है। यह घटना कनालीछीना क्षेत्र की बताई जा रही है। 2 जनवरी को किशोरी अपनी मां के साथ जिला अस्पताल आई थी और उसे पेट दर्द की शिकायत और प्राइवेट पार्ट में जलन की शिकायत थी तभी इमरजेंसी कक्ष में जांच के बाद डॉक्टरों ने नाबालिग का अल्ट्रासाउंड कराने को कहा। थोड़ी देर अस्पताल में रुकने के बाद किशोरी अचानक से बाथरूम गई तो उसने वहीं बेटी को जन्म दे दिया। फिर उसके बाद उसकी मां ने बच्ची को लेके अस्पताल से बाहर निकली और रास्ते में किसी गड्ढे में दफना दिया।
इसको भी पड़े:दुखद: पैरा कमांडो ट्रेनिंग के दौरान बड़ा हादसा, यहां 4 जवान पानी में कूदे लेकिन बाहर सिर्फ 3, कैप्टन की तलाश जारी..
इस दौरान शिशु जिंदा था या मृत, इसके बारे में पता नहीं चल पाया है। दो दिन बाद किशोरी की तबीयत फिर बिगड़ गई, तब इस मामले का खुलासा हो पाया।अस्पताल में नाबालिग की उम्र 19 साल बताई जा रही है,जबकि शैक्षिक अभिलेखों में उसकी उम्र 17 साल कुछ माह मिली है।यह केस राजस्व पुलिस क्षेत्र का है, और जिस वजह से कोतवाली पुलिस भी इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे रही। किशोरी को बाल कल्याण समिति के भेज दिया गया है, मामले की जांच जारी है। देखना होगा कि अब इस मामले में आगे क्या जानकारी मिलती है।