पिथौरागढ़ के अस्पताल में नाबालिक लड़की ने दिया बच्ची को जन्म, बदनामी के डर से बची को दफना दिया..

0
In Pithoragarh hospital, the minor girl gave birth to the girl, buried the survivor for fear of slander

पांच दिन पहले पिथौरागढ़ में एक नाबालिक ने जिला अस्पताल के बाथरूम में बच्चे को जन्म दिया और फिर किशोरी की मां नवजात को अस्पताल से छिपाकर अपने साथ ले गई और उसे कहीं गड्ढे में दफना दिया। कुछ दिन बाद फिर्स किशोरी की दबियत बिगड़ी तो उसके परिवार वालों ने उससे अस्पताल लाए तो वहां डॉक्टरों ने किशोरी से पूछताछ की तो उसने सारी हकीकत बता दी और मामले का खुलासा होते ही अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस बारे पुलिस को तुरंत सूचना दी गई और

पुलिस ने परिजनों की निशानदेही पर नवजात के शव को गड्ढे से निकाला और बुधवार को नवजात के शव का पोस्टमार्टम कराया।पीड़ित किशोरी को बाल कल्याण समिति (सीडब्लूसी) के पास भेजा गया है। यह घटना कनालीछीना क्षेत्र की बताई जा रही है। 2 जनवरी को किशोरी अपनी मां के साथ जिला अस्पताल आई थी और उसे पेट दर्द की शिकायत और प्राइवेट पार्ट में जलन की शिकायत थी तभी इमरजेंसी कक्ष में जांच के बाद डॉक्टरों ने नाबालिग का अल्ट्रासाउंड कराने को कहा। थोड़ी देर अस्पताल में रुकने के बाद किशोरी अचानक से बाथरूम गई तो उसने वहीं बेटी को जन्म दे दिया। फिर उसके बाद उसकी मां ने बच्ची को लेके अस्पताल से बाहर निकली और रास्ते में किसी गड्ढे में दफना दिया।

इसको भी पड़े:दुखद: पैरा कमांडो ट्रेनिंग के दौरान बड़ा हादसा, यहां 4 जवान पानी में कूदे लेकिन बाहर सिर्फ 3, कैप्टन की तलाश जारी..
इस दौरान शिशु जिंदा था या मृत, इसके बारे में पता नहीं चल पाया है। दो दिन बाद किशोरी की तबीयत फिर बिगड़ गई, तब इस मामले का खुलासा हो पाया।अस्पताल में नाबालिग की उम्र 19 साल बताई जा रही है,जबकि शैक्षिक अभिलेखों में उसकी उम्र 17 साल कुछ माह मिली है।यह केस राजस्व पुलिस क्षेत्र का है, और जिस वजह से कोतवाली पुलिस भी इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे रही। किशोरी को बाल कल्याण समिति के भेज दिया गया है, मामले की जांच जारी है। देखना होगा कि अब इस मामले में आगे क्या जानकारी मिलती है।

इसको भी पड़े: उत्तराखंड: घर में घुसकर युवती के साथ तमंचे की नोक पर किया बलात्कार, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल जानिए पूरा मामला..

इसको भी पड़े:अजीबोगरीब मामला सामने आया है।यहां बाप-बेटे ने अपनी दो सगी बहनों से शादी कर ली है, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here