बाघ व गुलदार के इंसान और जानवरों के ऊपर हमले की खबरें पहाड़ों में एक आम सी बात है. हमेशा हमें यही सुनने को मिलता है कि बाघ व गुलदार ने किसी जानवर या इंसान के ऊपर हमला कर दिया है. मगर आज की खबर थोड़ा सा अलग है. एक कुत्ता गुलदार के साथ बाथरूम में 9 घंटे तक बंद रहा.
जब दरवाजा खुला तो कुत्ता पूरी तरह से सुरक्षित था. बता दें कि खबर नई टिहरी जिले के पौखाल रेंज के थापला गांव की है. जहां एक कुत्ता और गुलदार बाथरूम में 9 घंटे तक एक साथ बंद रहे और कुत्ता 9 घंटे बाद फिर भी जिंदा व सुरक्षित था. बता दें कि खबर शनिवार रात की है जब विकास बिष्ट के पालतू कुत्ते पर गुलदार ने हमला कर दिया . जिसमें गुलदार से अपनी जान बचाने के लिए कुत्ते ने बहुत देर तक संघर्ष किया.
बहुत देर तक संघर्ष करने के बाद कुत्ता बचने के लिए बाथरूम के अंदर घुस गया. कुत्ते को पकड़ने के लिए कुत्ते के पीछे-पीछे गुलदार भी बाथरूम में घुस गया. गुलदार के बाथरूम में घुसते ही लोगों ने बाथरूम का दरवाजा बंद कर दिया और वन विभाग को इसकी जानकारी दे दी गई. जिसके बाद रविवार सुबह रेंज अधिकारी हर्षराम उनियाल टीम सहित मौके पर पहुंचकर बाथरूम के बाहर पिंजड़ा लगाकर गुलदार को पकड़ लिया गया. फिर सब ही यह देखकर हैरान रह गए कि कुत्ता अभी तक सुरक्षित है.