टिहरी झील महोत्सव का आयोजन 16 बुधवार से शुरू हो गया था, महोत्सव का उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री ने देवी डोलियों के आशिर्वाद से किया, साथ ही मौके पर मंत्री धन सिंह रावत भी पहुंचे। झील महोत्सव में कई आयोजन किए गए थे। जिसमे खास आकर्षण माउंटेन बाइकिंग रहा। ये साइकिलिंग रेस कुल 80 किलोमीटर की थी जिसमे 27 राइडर ने भाग लिया।
आपको बता दें कि पहाड़ी पैडलर की टीम द्वारा पूरे 80 किलोमीटर के रूट का आरक्षण किया और पुलिस विभाग और स्वास्थ विभाग की टीम ने काफी कड़े इंतजाम किए थे।
आपको बता दें कि महिला वर्ग में अंजलि भण्डारी, शिवांगी राणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।बताया गया है कि रीडिंग के टाइम एक राइडर तकनीकी खराबी के कारण रेस पूरी नहीं कर पाई।वहीं पुरुष वर्ग में दीपक मेहता प्रथम और मोहित द्वितीय, व हर्षित जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर के द्वारा विजेताओं को पुरूस्कार दिया गया साथ ही उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।