उत्तराखंड – डीजीपी का आदेश… क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी अब पहाड़ जाएंगे….

0
उत्तराखंड - डीजीपी का आदेश... क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी अब पहाड़ जाएंगे....

देहरादून – खबर है कि उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों का जल्दी ही पहाड़ों की तरफ ट्रांसफर होने वाला है। आपको बता दें कि मैदानी इलाकों में ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को पहाड़ों में ड्यूटी करनी होगी। डीआईजी नीरू गर्ग ने कहा कि मैदानी जिलों में तैनात रहने वाले सिपाही, हेड कांस्टेबल और उप निरीक्षक को पहाड़ी इलाकों में अब भेजा जाएगा।

पुलिस कप्तानों से उनकी समय अवधि पूरी करने वाले पुलिसकर्मियों की सूची तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं।

 

डीजीपी अशोक कुमार ने ट्रांसफर नीति में भी जरूरी बदलाव किए हैं और इसके साथ मैदानी जिलों में 8 साल की सेवा पूरी करने वाले सभी दरोगा और उसके साथ 12 साल की सेवा पूरी करने वाले हेड कॉन्स्टेबल एवं 16 साल पूरा करने वाले सिपाही को अब पहाड़ी जिलों में ड्यूटी के लिए भेजा जाएगा।

डीजीपी अशोक कुमार ने कहा है कि अब पुलिस कर्मियों के ट्रांसफर को लेकर किसी भी तरह की सिफारिश नहीं चलेगी। डीआईजी नीरू गर्ग ने गढ़वाल मंडल के सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को पत्र भेजकर मैदानों पर पूरी हो चुकी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी की अवधि की सूची मांगी है और इसके साथ – साथ फरवरी के पहले सप्ताह में ही यह सूची डीआईजी के कार्यालय में भेजी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा हैं की जल्द ही पुलिसकर्मियों के तबादले होंगे ऐसे में माना जा रहा है कि देहरादून में तैनात कई एसओ और चौकी प्रभारियों का पहाड़ों पर ट्रांसफर किया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here