
उत्तराखंड में जंगली जानवरों की घटनाओं को लेकर अक्सर मामले सामने आते हैं पर्वतीय क्षेत्रों में आए दिन बाघ और गुलदार के हमले की वारदात अक्सर सामने आती रहती हैं लेकिन अब मैदानी क्षेत्रों में भी बाघ और गुलदार अपना आतंक फैला रहे हैं वहीं उधम सिंह नगर के खटीमा इलाके में एक बाघ द्वारा दो मोटरसाइकिल सवार लोगों को हमला कर दिया गया बता दें कि दोनों लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं उन्हें इलाज के लिए खटीमा उप जिला चिकित्सालय में ले जाया गया है
बता दें कि संपूर्ण मामला इस प्रकार है कि उधम सिंह नगर जिले के खटीमा क्षेत्र में बग्गा चौवन गांव में बाघ ने दो बाइक सवार युवको पर झपट्टा मार दिया बता दें कि यह मोटरसाइकिल सवार युवक बग्गा चौवन गांव के निवासी पूर्व सैनिक उमेश सिंह और मदन सिंह थे वह बनबसा में आर्मी कैंटीन की ओर जा रहे थे
लेकिन तभी अचानक सुरई रेंज जंगल के कंपार्टमेंट नंबर 40 में बाघ ने उन पर हमला कर दिया जिससे मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई इसके बाद बाघ ने 67 वर्षीय उमेश सिंह के पैर को पकड़ लिया गनीमत यह रही कि उसी समय वहां पर अन्य बाइक सवार भी आ गए जिसके कारण शोर सुनकर बाघ जंगल की ओर वापस भाग गया बता दें इस हमले में दोनों पूर्व सैनिकों को गंभीर चोटें आई हैं।
इस बात की खबर जब ग्राम वासियों को पड़ी तो ग्रामवासी और परिजन मौके पर पहुंचे जहां पर उन्होंने घायलों को खटीमा उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां पर दोनों का इलाज चल रहा है बता दें कि दोनों पूर्व सैनिकों के पैरों में गंभीर रूप से चोटें आई हैं।
बताया जा रहा है कि अभी बाघ बग्गा चौवन ग्राम के आसपास ही घूम रहा है जिसके कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है स्कूली बच्चे और सैकड़ों लोग अक्सर गांव से शहर की ओर जाने के लिए उन्हीं रास्तों का प्रयोग करते हैं लेकिन बाघ की दहशत से सभी ग्रामवासी सहमे हुए हैं जिसके बाद ग्राम वासियों ने वन विभाग के अधिकारियों को इलाकों में गश्त करने की मांग की है।