दुखद – दर्दनाक हादसे में अवर अभियंता दीपक की मौत…

0
In udham singh nagar aur engineer death in accident

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर से दुखद खबर सामने आ रही है जहां, बाजपुर चीनी मिल में कार्यरत अवर अभियंता की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है की, मृतक बाजपुर चीनी मिल में अवर अभियंता विद्युत के पद पर कार्यरत थे। जानकारी मिली है की, दीपक पांडे पुत्र स्वर्गीय ललित मोहन पांडे, बाजपुर चीनी मिल में कार्यरत थे। उनकी उम्र 40 साल बताई जा रही है। खबर है की वो शनिवार को अपनी बाइक से चीनी मिल की डाक लेकर रुद्रपुर जा रहे थे, और इस बीच धीमरखेड़ा स्थित वन विभाग की बैरिकेडिंग चौकी के पास ही तेज गति से आ रहे कैंटर ने उनको अचानक टक्कर मार दी।

कैंटर चालक हादसे के बाद से फरार बताया जा रहा है।वहीं इसके बाद इस मामले में आस पास के मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी, उप निरीक्षक शंकर रावत और सभा सद अमरजीत ने मौके पर पहुंचकर, एंबुलेंस को सूचना दी और और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, लेकिन वहां पहुंचकर चिकित्सकों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया। इस घटना की जानकारी जब दीपक के परिजनों तक पहुंची तो पूरे परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस का कहना है की फरार कैंटर चालक को पुलिस टीम तलाश रही है, जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here