उत्तराखंड : शौचालय की सफाई करने के माना करने मार प्रधानाचार्य ने बच्चों को पीटा

0
In Uttarakhand, children refused to clean the toilet, then the principal thrashed
In Uttarakhand, children refused to clean the toilet, then the principal thrashed (Image Credit: Social Media)

उत्तराखंड में माध्यमिक विद्यालय माजरी ग्रांट में 7वीं क्लास के बच्चों के साथ स्कूल के ही प्रधानाचार्य ने पिटाई कर दी बता दे कि मामला गुरुवार का हे जब प्रधानाचार्य ने बच्चों को स्कूल के परिसर में साफ-सफाई करने के लिए कहा।

बता दे कि शुक्रवार को स्कूल पहुंचे राजेश प्रसाद और दीपक ने आरोप लगाया कि बच्चों से हर रोज स्कूल के आंगन और परिसर के सफाई करवाई जाती है।

वहीं गुरुवार को प्रधानाचार्य द्वारा बच्चों को मारा पीटा गया क्योंकि बच्चों ने शौचालय की सफाई करने से मना कर दिया था इस से प्रधानाचार्य ने आवेश में आकर चार बच्चों को पीट दिया।

इसके बाद जब बच्चे अपने घर पहुंचे तो बच्चों ने अभिभावकों में इस बात की शिकायत की जिसके बाद गुस्साए अभिभावक स्कूल पहुंचे और अपना गुस्सा व्यक्त किया अभिभावकों ने बताया कि वह इसकी शिकायत शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से करेंगे।

वही संपूर्ण मामले में स्कूल प्रधानाचार्य अशोक मनवाल ने अपनी गलती स्वीकार की उन्होंने कहा कि गुस्से में आकर उन्होंने बच्चों के साथ पिटाई की थी जिसका उन्हे खेद हे वही उन्होंने अपनी गलती सुधारने का भी भी आश्वाशन अभिभावकों को दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here