दुखद: यहां कार खाई में गिरने से पिता-बेटी की मौके पर हुई मौत…वहीं 1 हफ्ते बाद होनी थी बेटी की शादी

0
In uttrakhand Almora Car fallen into ditch

अल्मोड़ा : अल्मोड़ा से एक दुखद खबर सामने आई है जहां, भिकियासैंण में एक प्रवासियों की कार गहरी खाई में जा गिरी। जिसमे पिता-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। और बाकी छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है की, कर में कुल 8 लोग सवार थे। बताया जा रहा है की, हादसे में जान गंवाने वाली युवती की 27 अप्रैल को शादी थी। वहीं शादी के लिए पूरा परिवार तैयारियों में जुटा था। ये हादसा आज सुबह मंगलवार सुबह का है, और ये हादसा भिकियासैंण में हुआ। जानकारी मिली है की, रामनगर-बदरीनाथ हाईवे पर चौड़ीघट्टी क्षेत्र में प्रवासियों की कार खाई में गिर गई। हादसे में 55 वर्षीय कमल सिंह रावत मूलरूप से कपोलीछीना कस्बे से लगे धमेड़ा बाजन गांव के रहने वाले थे, और 27 अप्रैल को उनकी बेटी किरन की शादी होनी थी जिसकी उम्र 20 साल थी।

बताया जा रहा है की, परिवार चाहता था कि किरन की शादी पैतृक गांव में हो, और इसी सिलसिले में प्रवासी परिवार तैयारी के लिए पैतृक गांव आ रहा था। और वो लोग सोमवार रात कमल सिंह अपने परिवार के सदस्यों के साथ दिल्ली से गांव के लिए निकले थे। सुबह उनकी गाड़ी जैसे ही चौड़ीघट्टी के पास हरड़ा के पास पहुंची और उसके बाद चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया, उसके बाद कार गहरी खाई में गिर गई।

बताया जा रहा है की, एक्सीडेंट के बाद वाहन में सवार तीन लोग बुरी हालत में बड़ी मुश्किल से पहाड़ी चढ़कर सड़क तक पहुंचे और दूसरे लोगों को हादसे के बारे में बताया। फिर खबर मिलते ही आस-पास के ग्रामीण घायलों को बचाने के लिए खाई में उतर गए। उसके बाद लोगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला और लेकिन तब तक कमल सिंह और उनकी बेटी किरन की मौत हो चुकी थी।

बताया जा रहा है की, हादसे में चालक बाघंबर सिंह पटवाल निवासी कपसोली मासी,हेमा देवी पत्नी भूपेंद्र सिंह, मंजू देवी पत्नी कमल सिंह रावत, श्याम सुंदर सिंह पुत्र कमल सिंह, नियति बिष्ट पुत्री भूपेंद्र सिंह, ललित सिंह पुत्र हरि सिंह गंभीर रूप से घायल हैं, वहीं सभी घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। वहीं उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां उनका डॉक्टरों द्वारा उपचार किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here