लालकुआं : खबर है की, बिंदुखत्ता क्षेत्र में गेहूं की फसल में आग लग गई, आग लगने से फसल पूरी तरह जलकर राख हो गई। वहीं आग की खबर मिलते ही भाजपा के नेता और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार चौहान ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। वहीं पीड़ित किसानों से मिलकर सरकार के द्वारा हर संभव मदद का भरोसा दिया।
बताया जा रहा है की, बुधवार दिन में बिंदुखत्ता के शास्त्रीनगर टेंट चौराहा में शॉर्ट सर्किट हो गया जिससे शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से गेहूं की खेत में आग लग गई। वहीं आग इतनी तेजी से आगे बड़ी की सारी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। वहीं आनन फानन में लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, तक बहुत देर हो चुकी थी। आग ने अपनी तेज रफ्तार से कुल 12 बीघा जमीन राख हो चुकी थी। और उसके बाद करीब एक घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया।
बताया जा रहा है की, इस आग के चलते इन लोगों की फसल को नुकसान पहुंचा है, जिनमे हरक सिंह, पुराण सिंह,हीरा सिंह बिष्ट, रंजीत सिंह। इनकी पूरी साल भर की फसल पूरी तरह जलकर राख हो गई है।भाजपा के नेता और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार चौहान ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। और कहा की, शहर में एक फायर स्टेशन होना चाहिए, जिसके चलते वो सीएम से भी इसकी बात करेंगे। वहीं पीड़ित किसानों से मिलकर सरकार के द्वारा हर संभव मदद का भरोसा दिया।