देहरादून – खबर मिली है की आज डोईवाला के लच्छीवाला रेंज में ट्रेन से कटकर एक हाथी के बच्चे की मौत हो गई जिस से वन विभाग में हड़कंप मच गया। आज सुबह डोईवाला के खैरी गांव के पास कांसरो पुल के नजदीक यह दर्दनाक हादसा हुआ है। एक हाथी के बच्चे की वन विभाग की बनबाहबीट में ट्रेन से कटकर मौत हो गई है।
बताया जा रहा है की नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन से हाथी के बच्चे की टक्कर मौत हुई। आपको बता दें की प्रथम दृष्टया हाथी के बच्चे की उम्र 2 से ढाई साल बताई जा रही है। जब वन विभाग की टीम को घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर घटनास्थल पर पहुंच गई। वहीं डॉक्टरों की टीम ने हाथी के शव का पोस्टमार्टम करेगी। वन विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आगे की खबर हम आपको बताते रहेंगे।हमारी सभी खबरों को गूगल न्यूज़ पर पड़ने के लिए फॉलो करें. Dainik Circle News पर