नई टेहरी: उत्तराखंड के नई टेहरी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां, 5 दोस्त जंगल में शिकार करने गए थे और खबर मिली है की, उन पांचों में से चार दोस्तों की मौत हो गई जबकि एक दोस्त लापता है। इन युवकों की मौत की खबर मिलते ही राजस्व पुलिस और एसडीएम घटना स्थल के लिए निकले और ग्रामीणों से जानकारी मिली मिली है की चारों में से एक युवक को गोली लगी है और बाकी के तीन युवाओं की मौत कोई जहरीली प्रदार्थ खाने से हुई है।
मामला भिलगना स्थित राजस्व क्षेत्र के गांव कुंडी का है, जहां पांच दोस्त शिकार करने को गए थे। और जिनमे से 4 की मौत हो गई, जिनमे से तीन शवों को बेलेश्वर अस्पताल में रात को लाया गया। मृतकों की पहचान पंकज सिंह जिसकी उम्र 23 वर्ष, और अनुज पंवार जिसकी उम्र 24 वर्ष और सोबन सिंह जिसकी उम्र 27 वर्ष है। बताया जा रहा है की, इनमे से संतोष पंवार की गोली लगने से मौत हुई है, इसका शव गांव में ही रेखा है एक का पता नही लग पाया है।
Also Read This:उत्तराखंड- हल्द्वानी की बेटी ने किया देश का नाम रोशन…आप भी बधाई दें….
Also Read This:छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 5 जवान शहीद, कई घायल..