उत्तराखंड: 20 हजार रुपये में दरोगा ने बेच दिया ईमान, रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

0
Inspector Indrajit Rana arrested while taking bribe
Inspector Indrajit Rana arrested while taking bribe (Image Credit: Social Media)

जिस प्रकार एक मछली पूरे तालाब को गंदा कर देती है. उसी प्रकार पुलिस महकमा चाहे कितने ही ज्यादा अच्छे काम कर ले मगर एक पुलिस वाले की गलत हरकत से पूरे पुलिस में के में पर उंगली उठने लग जाती है.

ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के हरिद्वार से सामने आ रहा है जहां एक पुलिस वाले को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया है. खबरों से पता चल रहा है कि मामला उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र का है.

जहां के दरोगा इंद्रजीत सिंह राणा है. इंद्रजीत सिंह राणा एक धोखाधड़ी के मामले की जांच कर रहे थे. इस जांच के दौरान उन्होंने 41 सीआरपीसी का नोटिस तामील कराने के नाम पर 20 हजार रुपए की घूस की मांग की. जिसकी शिकायत देहरादून विजिलेंस तक पहुंच गई.

जिसके बाद विजिलेंस डिपार्टमेंट की एक टीम देहरादून से हरिद्वार पहुंच गई. इसके बाद शिकायत की पुष्टि होने के बाद विजिलेंस टीम ने दरोगा को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और दरोगा को रंगे हाथ 20 हजार रुपए की रिश्वत के साथ पकड़ लिया. उसके बाद विजिलेंस टीम ने देर रात तक दरोगा से पूछताछ की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here