
उत्तराखंड शासन द्वारा एक सूची जारी की गई है जिसमें उन्होंने तीन अधिकारियों का तबादला किया है.जिसमें बागेश्वर पुलिस अधीक्षक आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल अब अल्मोड़ा जिले की कमान संभालने जा रही है.
वहीं आईपीएस अमित श्रीवास्तव को एडीसी राज्यपाल एवं अभी तक अल्मोड़ा जिले के एसएसपी जिले के एसएसपी की जिम्मेदारी संभाल रहे आइपीएस प्रदीप कुमार राय को 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार कमांडेंट बनाया गया है. आईपीएस रुचिका जियाल 2015 बैच की है जिन्हें पुलिस में भर्ती होने की प्रेरणा अपने पिता से मिली
जो कि खुद भी एक पुलिस अधिकारी रह चुके हैं. से पूर्व वह नैनीताल और बागेश्वर की पुलिस अधीक्षक रह चुकी है.बीते वर्ष 2020 में कोरोना लॉकडाउन के वक्त वह बागेश्वर जिला की एसपी थी. उस वक्त उन्होंने सभी थाने और फायर स्टेशनों के भोजनालय में लॉकडाउन में फंसे जरूरतमंद लोगों को दो वक्त का भोजन तथा जिन्हें आर्थिक मदद की जरूरत थी.
उन्हें आर्थिक मदद भी बागेश्वर पुलिस द्वारा दिलाई गई. इस मुहिम से थाने के भोजनालय को सार्वजनिक भोजनालय में बदलने वाला राज्य का पहला जिला बनने का गौरव भी बागेश्वर को प्राप्त हुआ जिसके लिए एसपी रुचिता जुयाल के साथ ही बागेश्वर पुलिस को बहुत सराहना मिली.