उत्तराखंड के लिए शो खबरों का आना रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. हर हफ्ते कोई ना कोई दुखद खबर सुनने को मिल ही जा रही है. इस हफ्ते भी एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है. भारत व उत्तराखंड का एक भी सपूत शहीद हो गया है जो कि भारतीय सेना में कार्यरत थे.
बता दें कि अब तक मिली जानकारी से या पता लगा है कि भारत और चाइना सीमा के पूर्वी लद्दाख के नॉर्दन सब सेक्टर में तैनात कमांडेंट टीकम सिंह नेगी शहीद हो गए हैं. टीकम सिंह नेगी की शहादत के बारे में विकास नगर एसडीएम विनोद कुमार ने मीडिया को बताया है.
टीकम सिंह नेगी वर्तमान वक्त में उत्तराखंड राज्य के देहरादून के सहसपुर में रहते थे. टीकम सिंह नेगी की शहीद होने की खबर परिवार तक पहुंचने के बाद उनके आर्मी रिटायर्ड पिता सूबेदार आर एस नेगी दुख में डूब गए हैं. वीर सपूत टीकम सिंह नेगी के शहीद होने की खबर सुनकर पूरा परिवार और क्षेत्र शोक में डूबा हुआ है.