उत्तराखंड: ITBP के जवान ने युवती को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने जवान को किया गिरफ्तार

0
Itbp jawan arrested in udham singh nagar

आपको बता दें की, ऊधमसिंहनगर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक आईटीबीपी के जवान पर शादी का झांसा देकर युवती संग दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। बता दें की, बीते कुछ महीनों से इसी ही खबर आ रही है, जिसे सुनकर दुख होता है। वहीं, अब पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, जवान को कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

पूरा मामला खटीमा का है, जहां आईटीबीपी के जवान पंकज राणा पर एक युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ अप्रैल में पुलिस को तहरीर दी थी, और पुलिस को युवती द्वारा दी गई शिकायत में उसने बताया कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात पंकज राणा से हुई थी। पंकज आईटीबीपी में है और फिर उन दोनो के बीच दोस्ती आगे बढ़ी तो युवती और पंकज साथ में समय बिताने लगे। फिर इस बीच मौका पाकर पंकज ने युवती संग दुष्कर्म कर लिया। अब पीड़ित ने बताया कि वो जब भी विरोध करती तो पंकज शादी करने की बात कह कर उसे चुप करा देता था।

उसके बाद युवती ने भी जवान पर भरोसा कर लिया, लेकिन जवान ने युवती को चकमा दे दिया। जवान ने युवती का यौन शोषण करने के बाद उससे शादी से इनकार कर दिया। और पंकज की धोखेबाजी से परेशान होकर युवती पुलिस के पास पहुंची और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया। बता दें की आरोपी जवान के खिलाफ अप्रैल में केस दर्ज हुआ था। पुलिस जांच के बाद शुक्रवार को खटीमा कोतवाली पुलिस ने आईटीबीपी के जवान को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के आदेश पर आईटीबीपी जवान को जेल भेज दिया गया है।

READ ALSO: बड़ी खबर: दून के इस स्कूल ने 250 बच्चों को किया फेल, बाद में किया गया सभी को पास, जानिए आगे..

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here