गढ़वाल: नैशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जयदीप रावत ने जीता गोल्ड, प्रतियोगिता में 28 देशों के मुक्केबाजों ने लिया था हिस्सा….

0
Jaideep rawat of pauri garhwal won gold medal in National Boxing Championship

देवभूमि के लाल जयदीप रावत ने ना केवल अपना बल्कि अपने साथ-साथ पूरे प्रदेश का भी नाम रोशन किया है। नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर उन्होंने पूरे उत्तराखंड का मान बढ़ाया है। यह पहली बार नहीं हुआ इससे भी कई बार पहले जयदीप ने ना केवल राज्य बल्कि पूरे भारत का नाम रोशन किया है। वे कई इंटरनेशनल मैचों में सिल्वर मेडल भी जीत चुके है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2020 में जयदीप ने गोल्ड मेडल जीता। खेलो इंडिया राष्ट्रपति योगिता का आयोजन गुवाहाटी में किया गया।

66 किग्रा भार वर्ग में हरियाणा के मुक्केबाज हर्षित राठी को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। खेलो इंडिया में जीतने वाले हर खिलाड़ी को 8 साल तक, हर साल 5 लाख रुपये की स्कॉलरशिप दी जाती है, ताकि वो खेल के क्षेत्र में अपना सफर जारी रख सकें। जयदीप रावत मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के पैठाणी क्षेत्र के रहने वाले हैं। उनका पूरा परिवार थलीसैंण में रहता है। एशिया जूनियर चैंपियनशिप में मुक्केबाजी में वह भारत के लिए सिल्वर मेडल जीत चुके हैं। उस चैंपियनशिप में करीब 28 देशों ने हिस्सा लिया था।

जयदीप द्वारा कजाकिस्तान के मुक्केबाज को हराकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया।जयदीप गढ़वाल ब्वॉयज स्पोर्ट्स कंपनी लैंसडौन के छात्र रहे हैं। उन्हें मुक्केबाजी से बेहद लगाव है और वह अपने खेल को अत्यधिक उभारने के लिए दिन-रात प्रैक्टिस करते रहते हैं। हंगरी में हुई इंटरनेशनल चैंपियनशिप में जयदीप ने कांस्य पदक जीता था।

READ ALSO: हल्द्वानी में ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत, पुलिस कर रही है शिनाख्त…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here