
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से सड़क दुर्घटना की बेहद दुखद खबर आई है। सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है।
हादसा उधम सिंह नगर की गदरपुर में हुआ।टक्कर इतनी तेजी से हुई की युवक की जान चली गई जानकारी के मुताबिक युवक का नाम जसविंदर है वह मात्र 23 वर्ष का था।
बताया जा रहा है कि जसविंदर बाइक से रुद्रपुर अपनी बहन को लेने जा रहा था जसविंदर की बहन पढ़ाई करती हैं, लेकिन समय को कुछ और ही मंजूर था।सामने से आ रहे वाहन ने जसविंदर पर टक्कर मारी जिसमें युवक बुरी तरह घायल हो गया।
जसविंदर को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई। जसविंदर अपने घर का एकमात्र सहारा था अभी कुछ समय पहले ही जसविंदर के सर से पिता का साया उठ चुका था।
जसविंदर घर से कुछ समय पहले निकला ही था की तभी उसकी मां को फोन आता है की उनके बेटे के साथ सड़क हादसा होगया है, और उन्हें अस्पताल आने को कहा।मां को उम्मीद थी कि बेटा जीवित होगा परंतु हॉस्पिटल में बेटे को मृत पाकर जसविंदर की मां होश नही संभाल पाई।
जसविंदर की मां कवलजीत कौर रतनपुरी गांव की प्रधान है जसविंदर घर का इकलौता बेटा था ।जसविंदर की आकस्मिक मौत से परिवार में मातम पसरा है।