जैसे ही कोरोना ने भारत में दस्तक दी लॉकडाउन ने वैसे ही रेलमार्ग, वायुमार्ग,की सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी गयी थी। लेकिन अब भारत के लगभग सभी एयरपोर्ट्स पूरी तरह से खुल चुके हैं हालांकि कोरोना महामारी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई लेकिन इसका प्रभाव कम होता दिखाई दे रहा है। इसी दौर में उत्तराखंड सरकार ने जौलीग्रांट देहरादून एयरपोर्ट में भी जल्द ही सेवाएं शुरू करने के लिए फैसला किया है।
बीते शनिवार को देहरादून जौलीग्रांट अथॉरिटी ने नए शेड्यूल के साथ उड़ानें शुरू करने का फैसला लिया। दिल्ली से सबसे पहला विमान देहरादून एयरपोर्ट में सुबह 7:20 पर उतरेगा और 8 बजे 10 मिनट पर पंतनगर उधमसिंह नगर के लिए रवाना होगा बता दें यह विमान एयर लॉयंस का होगा। इसके साथ ही दिल्ली से सुबह 8:10 पर स्पाइस जेट का विमान देहरादून आएगा और सुबह ही 9:15 पर दिल्ली वापस चला जाएगा।
यह भी पड़े: Garhwal Rifles: देश सेवा की कसम खाकर भारतीय सेना में शामिल हुए 176 जवान |
इसके बाद तीसरा स्पाइस जेट का विमान मुम्बई से देहरादून सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर आएगा। और यह विमान 9:15 पर मुम्बई वापस लौट जाएगा। इसके ठीक बाद दिल्ली- देहरादून के बीच उड़ान भरने वाला इंडिगो एयरलाइन्स का विमान 09:05 पर दिल्ली से दून आएगा औऱ 09:45 पर वापस दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा।
हैदराबाद और बंगलोर के लिए
दोस्तों सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर हैदराबाद से दून प्लेन आएगा और सुबह ही 10 बजकर 10 मिनट पर बैंगलोर के लिए रवाना होगा।मुम्बई से दून इंडिगो का विमान 10:05 पर आएगा और 10:40 पर मुम्बई के लिये रवाना होगा।लखनऊ से एयर इंडिया का विमान 10:10 पर दून में आएगा वहीं 11:25 में नई दिल्ली के लिए जाएगा।
आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करें…. Dainik circle news par