उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा की तैयारी जोरों शोरों में चल रही है ।बताया जा रहा है कि आगामी कांवड़ यात्रा 14 जुलाई से शुरू हो रही है जिसको विधिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए हरिद्वार के जिला अधिकारियों के बीच बैठकें हुईं जिसमें सभी ने अपने सुझाव रखे बता दे की उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पुलिस और अधिकारियों की डामकोठी में बैठक हुई जिसमे कई विभिन्न पहलुओं पर विचार किया गया
बताया जा रहा है कि यह बैठक बुधवार को की गई जिसमे यह फैसला किया गया कि अन्य जिले और राज्य से आने वाले सारे कांवड़ियों की सूची तैयार की जाएगी जो कि सीमावर्ती क्षेत्र के साथ साझा की जायेगी ताकि किसी तरह के अराजकता न फैल सके ।
इसी के साथ यह भी फैसला लिया गया कि कांवड़ की ऊंचाई 7 फीट से अधिक नहीं होनी चहिए और प्रत्येक कांवड़ी के पास अपना एक आईडी कार्ड होना चाहिए और उनकी यह आईडी संबंधित सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ साझा होनी चाहिए ।
बता दें कि उत्तराखंड से सटे हुए सीमावर्ती क्षेत्र मुजफ्फरनगर , सहारनपुर और बिजनौर के जिलाधिकारियों और पुलिस प्रशासन भी गढ़वाल आयुक्त के अध्यक्ष सुशील कुमार की उपस्तिथि में यह बैठक संपन्न करवाई गई।
तथा साथ ही यह भी बताया कि समय समय पर सुरक्षा भी बढ़ाई जाएगी तथा यात्रा को संपन्न करवाने के लिए दुकानों में हथियार के रूप में इस्तेमाल हो सकने वाले सामानों पर भी रोक लगाई गई।बता दे कि इस बार कांवड़ यात्रा 14 से 27 जुलाई तक चलने वाली हैं जिसमें 4 करोड़ लोगों की शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।