उत्तराखंड के कार्तिक जोशी भारतीय सेना में बने लेफ्टिनेंट, आप भी दे बधाई

0
Kartik Joshi of Uttarakhand became a lieutenant in the Indian Army
Kartik Joshi of Uttarakhand became a lieutenant in the Indian Army (Image Credit: Social Media)

धनियाकोट की रहने वाली कार्तिक जोशी ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट का पद हासिल किया है बता दे कि कार्तिक अपने दादा को इस सफलता का श्रेय देते हैं वह बताते हैं कि उनके दादा ने 24 साल तक सेना में अपनी सेवा दी।

 बता दे कि कार्तिक जोशी नैनीताल के धनियाकोट के निवासी हैं कार्तिक की नियुक्ति इंजीनियरिंग रेजीमेंट में हुई है वही कार्तिक की इस उपलब्धि के कारण उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा है ।

कार्तिक ने बताया कि वह बचपन से ही सेना में शामिल होना चाहते थे उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा राम दत्त जोशी और दादी दुर्गा जोशी को दिया है बता दे कि कार्तिक जोशी बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रहे हैं।

उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली से पास की है जिसके बाद उन्होंने आईपी यूनिवर्सिटी से अपना बीटेक पूरा किया वही कार्तिक के पिता का नाम कैलाश चंद्र जोशी है जो कि एक यूनिटेक कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर है उनकी माता शांति जोशी एक ग्रहणी है कार्तिक जोशी की छोटी बहन दिल्ली में ही नर्सिंग करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here